अमरोहा, अक्टूबर 28 -- साइबर अपराधियों ने शिक्षक के खाते से आठ लाख रुपये निकाल लिए। धनराशि छह बार में निकाली गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रतापगढ़ जिले की तहसील पट्टी की पोस्ट सराय मधई के गांव बिरौती निवासी सुरेंद्र सिंह गांव शादपुर स्थित केपी इंटर कॉलेज में सहायक शिक्षक हैं। क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में उनका खाता है तथा वह कांठ रोड स्थित गांव पैगंबरपुर में एक किराए के मकान में रहते हैं। तहरीर के मुताबिक 30 सितंबर को सुरेंद सिंह के खाते से 23017, 620715 तथा 25692 रुपये, इसके बाद ठीक इसी तरह दो अक्तूबर को 52511, 60914 तथा 16717 रुपये निकल गए। खाते से पैसे निकलने के बाद बैंक द्वारा भेजा गया अलर्ट मैसेज देख सुरेंद्र सिंह के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर अपनी...