हिन्दुस्तान संवाद, जुलाई 29 -- यूपी के आजमगढ़ में एक शिक्षक ने महिला कांस्टेबल के साथ मिलकर नाबालिग नौकरानी को चिमटे से दागा। घर बुलाने के बाद उस पर चोरी का आरोप लगाकर अमानवीय व्यवहार किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बरदह के रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसके दो भाई मुंबई में रहते हैं। घर में वह दो भाइयों के साथ रहती है। किशोरी कस्बा निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सदाशिव तिवारी के घर चौका-बर्तन करती थी। सदाशिव के कस्बे में दो मकान हैं। एक मकान में बरदह थाने में तैनात सिपाही रीना द्विवेदी किराए पर अपने पति के साथ रहती है। किशोरी ने आरोप लगाया कि शिक्षक की उसके ऊपर नीयत खराब हो गई। जब वह परेशान करने लगा तो किशोरी ने काम छोड़ द...