सीतामढ़ी, जून 2 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबाना में प्रेम-प्रसंग में शिक्षक की हत्या में मामले में फरार 19 आरोपितों के पुलिस ने रविवार को कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया। सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार व एसआई पिन्टू कुमार ने पहले आरोपितों के घर के बाहर डुगडुगी बजाया। फिर ग्रामीणों के एकत्रित होने के बाद सभी आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 07 अप्रैल की शाम में प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर आरोपितों ने शिक्षक रामभजन कुमार को घर से बुलाकर अपने घर ले गए। जहां पहले उसकी पिटाई की गई। फिर करंट लगाकर उसकी हत्या कर शव को पुन: उसके दरवाजा पर फेंक कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल छह ...