पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादददाता।जानकीनगर में स्कूल जाने के क्रम में शिक्षक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में साजिश कर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना अन्तर्गत टपरा वार्ड 11 के मो इंजार के रूप में की गई है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। उसने पुलिस को बताया है कि शिक्षक को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। पुलिस को घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों को यूपीआई के जरिए भेजी गई राशि एवं रूपये मांगने संबंधी साक्ष्य मिले हैं। --: आरोपी पर शिक्षक ने करवाया था केस:-- -आरोपी ने अपने इकबाले जुर्म में पुलिस को बत...