हजारीबाग, मार्च 1 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। राजकीयकृत मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ में शनिवार को शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय से सेवानिवृत हुए शिक्षक लालधन महतो की भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के सम्मान में बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य, भाषण, नाटक, संगीत आदि का प्रस्तुती कर लोगों का मन मोह लिया। समारोह में सेवानिवृत शिक्षक एवं अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक लालधन महतो ने कहा कि इस 30 साल के सफर में हमें आप सभी का बहुत स्नेह और प्यार मिला, जिसका मैं शुक्रगुजार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पल आज इस विदाई...