सुल्तानपुर, अक्टूबर 9 -- लम्भुआ, संवाददाता । लंभुआ क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर कुर्मियान में कार्यरत शिक्षामित्र देवी प्रसाद तिवारी के सेवानिवृत्ति होने पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि रणवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सेवानिवृत शिक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक देवी प्रसाद तिवारी के विद्यालय में योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान पप्पू मौर्या संतोष सिंह, प्रधानाध्यापक द्वारिका प्रसाद, जेके तिवारी, कंचन मौर्या, मासूम रज़ा, प्रियंका श्रीवास्त...