गोपालगंज, जुलाई 13 -- फुलवरिया। प्रखंड के श्रीपुर कॉलोनी अपग्रेड मिडल स्कूल में कार्यरत शिक्षक मोहम्मद यूसुफ अंसारी की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे 45 वर्ष के थे। कटेया थाने के सिधारियां गांव निवासी शिक्षक मोहम्मद यूसुफ अंसारी कटेया बाजार में होम्योपैथिक दवा दुकान भी चलाते थे। वे रविवार को बाइक से दवा दुकान से घर लौट रहे थे कि साधु चौक पर एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। संबंधित विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में श्रीपुर कॉलोनी स्थित विद्यालय परिसर में एक शोक सभा आयोजित की गई। मौके पर शिक्षक नेता देवेंद्र सिंह, दाउद अली के अलावे शिक्षक दीपेश कुमार सिंह, अमोद कुमार यादव, हैदर अली अंसारी, धनंजय राय, संजीव कुमार...