मैनपुरी, नवम्बर 13 -- टीएससीटी संगठन के जिला संयोजक जितिश गौरव अपनी टीम के साथ कस्बा में पहुंचे। इस दौरान टीम ने दिवंगत शिक्षक मनोज कुमार के आवास पर विधवा सुनीता देवी से मुलाकात की और वेरिफिकेशन की कार्रवाई को पूरा किया। संगठन के जिला प्रवक्ता रवि चौधरी ने बताया कि नवंबर माह में मनोज कुमार का सहयोग कर संगठन द्वारा परिजनों को 50 लाख रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी। शिक्षक मनोज कुमार बेवर के कंपोजिट विद्यालय सोवनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उनका 23 जनवरी 2025 को निधन हो गया था। इस मौके पर अवधेश गौतम, नरेंद्र प्रताप राजपूत, जय ध्वज भदौरिया, महेंद्र सिंह बलगारिया, पुष्पेंद्र सिंह, सुनील सिंह, सुरजीत सिंह, आरिफ, आदेश शर्मा व विपिन पाल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...