दुमका, फरवरी 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। प्लस टू नेशनल स्कूल में प्रभारी प्राचार्य बसंत कुमार के अध्यक्षता में अशोक कुमार व्यवसायिक शिक्षक के विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आए क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक अभीभाषण देकर विद्यार्थियों एवं शिक्षक समुदाय को अभिभूत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नेशनल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक गण लगातार प्रयास कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए राज्ययाध्यक्ष झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ दिवाकर महतो ने कहा की अशोक कुमार एक मेहनती एवं प्रतिष्ठित शिक्षक रहे हैं। प्रमंडलीय अध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने कहा कि अशोक कुमार...