गंगापार, फरवरी 21 -- शिक्षक की हादसे में हुई मौत पर उरुवा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल ने प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर मेजा के कोटहा गांव के सामने गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने संगठन की ओर से दिवंगत शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। बस के सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...