मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता एमपीएस साइंस कॉलेज में रविवार को मिलन सह सम्मान समारोह हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों से सामान्य शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, नव नियुक्त प्रधानाध्यापक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य वक्ता डॉ. नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक की भावना से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी का नहीं है। शिक्षक को पूर्ण वेतनमान मिलना चाहिए। मौके पर डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, चित्तरंजन कुमार, सुरेन्द्र पांडेय, जेएन राय, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. मनोरंजन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...