शाहजहांपुर, मई 15 -- तिलहर। भीषण गर्मी में अचानक शिक्षक की बाइक में आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो गई। बहादुरगंज मोहल्ला निवासी बृजेश कुमार जैतीपुर के खमरिया गांव में शिक्षक है। बृजेश कुमार ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाने के बाद तिलहर वापस आए और बाइक की सर्विस करने के लिए स्टेशन रोड स्थित एक दुकान पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बाईपास चौराहा जैसे ही उन्होंने पार किया तभी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद उन्होंने जैसे ही बाइक खड़ी की तभी अचानक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई और आस पड़ोस के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पेट्रोल टंकी में धमाका ना हो जाए इसको लेकर वहां पर मौजूद दुकानदारों ने अपने शटर भी गिरा लिए। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची...