प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददात। कानपुर में प्राथमिक स्कूल शिक्षक सत्यम ने ट्रेन पार्सल से बुकिंग की लेकिन उनकी बाइक बिहार की जगह असम पहुंच गई। अब परेशान शिक्षक ने एक्स पर शिकायत दर्ज कराई है। सत्यम ने बीते 20 जून को कानपुर से किशनगंज रेलवे स्टेशन के लिए बाइक (पीआरआर : 2023294849) ट्रेन पार्सल से बुक की। लेकिन 14 दिन तक बाइक लोड नहीं हुई और 435 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूलने के बावजूद रेलवे ने कैंसिलेशन से इनकार किया। शिकायत के बाद शनिवार को जीएम एनसीआर उपेंद्र चंद्र जोशी ने मामले को संज्ञान लिया और कार्रवाई का निर्देश दिया तो डीआरएम प्रयागराज और डीआरएम कटिहार सक्रिय हुए। डीआरएम कटिहार ने खेद जताया। पीड़ित सत्यम ने बताया कि डीआरएम कटिहार ने फोन पर कहा कि रविवार तक बाइक को किशनगंज में उतार ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...