धनबाद, दिसम्बर 4 -- जोड़ापोखर। भागा रेलवे गर्ल्स स्कूल के शिक्षक मनोहर प्रसाद की पुत्री स्तुति रंजन को अमेरिकन वीसा कंपनी में प्लेसमेंट मिला है। स्तुति आइएसएम आईआईटी के अंतिम वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर साइंस की छात्रा है। स्तुति डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह से प्रारंभिक पढ़ाई कर डीपीएस धनबाद से प्लस टू के बाद, प्रथम बार के एंट्रेंस से आईआईटी में प्रवेश मिला था। स्तुति इसका श्रेय पिता मनोहर प्रसाद, मां रिंकू देवी,भाई अभिषेक रंजन और नानी सरोज देवी को देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...