मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक की कथित पिटाई से नौवीं कक्षा के एक छात्र की आंख में सूजन आ गई है। इसको लेकर छात्र के अभिभावक ने मुशहरी थाने में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। मामला मुशहरी के द्वारिकानगर हाई स्कूल की है। अभिभावक विनोद कुमार ने आवेदन में कहा है कि 31 जुलाई को उसके बेटे आदर्श कुमार को शिक्षक ने मुक्के से मारा। इससे उसकी आंख में सूजन आई है। इससे पहले भी इस शिक्षक के खिलाफ शिकायत आ चुकी है। हेडमास्टर ने स्कूल में इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है। डीईओ कुमार अनविंद सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...