गढ़वा, मार्च 2 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित हाईस्कूल पुरहे में शिक्षक की पिटाई से घायल आधा दर्जन छात्रों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें एक छात्र की गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। छात्रों की पिटाई से घायल छात्रों में रघुनाथ ठाकुर के पुत्र कक्षा छह 12 वर्षीय आनंद कुमार ठाकुर, पिता रघुनाथ ठाकुर), वीरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र सीता राम यादव, सूरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र राजन यादव, कक्षा तीन में अध्ययनरत ललन ठाकुर के नौ वर्षीय पुत्र पीयूष ठाकुर सहित दो अन्य मोहन यादव के पुत्र मनीष और दुर्गेश शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र आनंद को अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद सेठ ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ...