जौनपुर, सितम्बर 14 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हरद्वारी कोहड़ा गांव के अर्सी नदी पुलिया के समीप लूट की मंशा में असफल होने पर शिक्षक की पिटाई मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मछलीशहर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी लालचंद पाल बरसठी ब्लॉक अंतर्गत घनापुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। वह गुरुवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह उक्त गांव स्थित पुलिया के पास पहुंचे, सरपत के झुरमुट की आड़ में बाइक सवार तीन लोग ओवरटेक कर उन्हें रोक लिए और छिनैती का प्रयास करने लगे। घटना में असफल होने पर शिक्षक की पिटाई क...