कटिहार, अगस्त 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को ट्यूशन शिक्षक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को हुई इस घटना में परिजनों ने छात्रा और 25 वर्षीय शिक्षक को नवगछिया के पास से पकड़ लिया। इस दौरान छात्रा के पिता ने आक्रोश में आकर आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक के पिता की शिकायत पर लड़की के पिता को मारपीट के आरोप में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि आरोपी शिक्षक पुलिस पकड़ से बाहर है। पीड़िता की मां का आरोप है कि उनकी बेटी को शिक्षक के द्वारा भगाने के बाद उसे अपने घर में रखा गया और शिकायत करने पर उनके पति को सजा मिली। स्थानीय थाना से न्याय न मिलने पर उन्होंने कटिहार एसपी और महिला थाना में आवेदन देकर पति की रिहाई, और आरोपी की ग...