देहरादून, दिसम्बर 11 -- आईआईटी रुड़की में मिनिस्ट्री कोटे से दाखिला कराने का झांसा देकर निजी स्कूल के तत्कालीन शिक्षक, उसकी पत्नी और साथी ने मर्चेंट नेवी के अफसर के परिवार से 17.80 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि प्रवेश न होने और रकम वापस मांगने पर शिक्षक की पत्नी ने मर्चेंट नेवी अफसर को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की और ब्लैकमेल करते हुए एक करोड़ रुपये मांगे। राजपुर थाना पुलिस ने मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की शिकायत पर शिक्षक, उसकी पत्नी और राजनीतिक बताकर परिचय कराए गए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि शिप्रा विहार कॉलोनी, किशनपुर निवासी नेहा भल्ला ने तहरीर दी। यह भी पढ़ें- राजस्थान में हनी ट्रैप का बड़ा रैकेट बेनकाब, महिलाओं समेत 18 आरोपी दबोचे यह भी पढ़ें- भाभी ने देवर को ह...