हाथरस, दिसम्बर 5 -- शिक्षक की पत्नी को मिली चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी -(A) पिछले दिनों सिकंदराराऊ के संविलियन विद्यालय नावली में तैनात बीएलओ शिक्षक की गिरकर मौत हो गई थी। परिजनों ने एसआईआर के कार्य का दबाव होने का आरोप लगाया था। बीएलओ की मौत हो जाने के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाए जाने के कार्य को तत्पर्रता पूर्ण किया। मृतक शिक्षक कमलकांत शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा को मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक, नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर शुक्रवार को नियुक्ति प्रदान की गयी एवं पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी के भुगतान हेतु पत्रावली स्वीकृत के लिए अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल आगरा को प्रेषित कर दी गयी...