गोपालगंज, अगस्त 2 -- सिधवलिया। एक संवाददाता महम्मदपुर थाना क्षेत्र के लालाटोला गांव में शुक्रवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान 27 वर्षीय रौशन तारा के रूप में हुई, जो शेर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नवशाद आलम की पत्नी थीं। नवशाद जब स्कूल से लौटे तो पत्नी का शव कमरे में पंखे से ओढ़नी के सहारे लटका पाया। पास में ही टेबल पड़ा था, जिससे फंदा लगाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार व एसआई रामबाबू यादव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एफएसएल टीम ने पहुंचकर घर को सील किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। उनका इलाज चल रहा था। आत्महत्या या साजिश दोनों पहलुओं पर जांच जारी है। परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई ...