गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शाहपुर के जटेपुर उत्तरी मोहल्ले में शुक्रवार की भोर में टहलने निकली बुजुर्ग महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन और कान की बाली लूट कर फरार हो गए। घर के सामने टहल रही महिला को बाइक सवार बदमाश ने पहले धक्का देकर गिराया और जब तक वह कुछ समझ पाती गले से सोने की चेन व कान की बाली खींच लिए। भागते वक्त बदमाशों ने महिला को गंभीर चोट पहुंचाई। पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जटेपुर उत्तरी में रहने वाली 60 वर्षीय कलावती शर्मा शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे अपने घर के सामने टहल रही थीं। उसी समय बाइक सवार एक युवक वहां पहुंचा और उन्हें पीछे से धक्का दे दिया। वह सड़क पर गिर पड़ीं, इसी दौरान बदमाश ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र और कान...