गंगापार, जनवरी 4 -- शनिवार की रात आठ बजकर पांच मिनट के लगभग बाइक सवार बदमाशों से शिक्षक की पत्नी का पर्स छीन भाग गए। मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर कठौली गांव के सामने स्थित पहलवान ढाबे के सामने इस घटना की जानकारी शिक्षक ने इलाकाई पुलिस को दी। भसुन्दर खुर्द निवासी विकास पांडेय मेजा के एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं, शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ नैनी बाजार स्थित एक दंत विशेषज्ञ के पास दांत दिखाने गए थे, दंपती घर के लिए चले तो देर हो गई। रात आठ बजकर पांच मिनट पर पहलवान ढाबे के पास पहुंचे तो बाइक से रहे दो बदमाश उनकी पत्नी के पास रहे पर्स पर झपट्टा मार छींन ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...