गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जटेपुर उत्तरी मोहल्ले में शुक्रवार की भोर में टहलने निकली शिक्षिका की पत्नी और चौरीचौरा के फुलवरिया के पास लिफ्ट देने वाले बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला के गहने खींच ले गए। घर के सामने टहल रही महिला को बाइक सवार बदमाश ने पहले धक्का देकर गिराया और जब तक वह कुछ समझ पाती गले से सोने की चेन व कान की बाली खींच लिया। वहीं चौरीचौरा में महिला को बाइक से लिफ्ट देने वाले ने कान की बाली खींच ली और फरार हो गया। दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जटेपुर उत्तरी में रहने वाली 60 वर्षीय कलावती शर्मा शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे अपने घर के सामने टहल रही थीं। उसी समय बाइक सवार एक युवक वहां पहुंचा और उन्हें पीछे से धक्का दे दिया। वह सड़क पर गिर पड़ीं, इसी दौरान बदमाश ने उनके गल...