कन्नौज, अगस्त 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सिकंदरपुर के रहने वाले एक युवक ने एक स्कूल के प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन लोगों ने स्कूल में शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 5.80 लाख रूपये ले लिए, लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही अब वह लोग रुपये वापस कर रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिकंदरपुर कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अचल कुमार पुत्र होरीलाल ने बताया कि वह शिक्षित बेरोजगार युवक है। आरएसएम आदर्श इंटर कालेज गुगरापुर के प्रबंधक गंगानगर कालोनी फर्रुखाबाद निवासी संतोष कुमार पुत्र राधेश्याम ने अपने सहयोगी तालग्राम थाना क्षेत्र के अचनकापुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र सियाराम व दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उससे स्कूल में बतौर शिक्षक नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख 80 हजार ...