बक्सर, जुलाई 16 -- पेज तीन के लिए ---- छानबीन कृष्णाब्रह्म स्थित एक महिला के साथ की गई है धोखाघड़ी मामले को लेकर पीड़िता ने दर्ज कराया नामजद प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। स्थानीय गांव स्थित एक महिला के साथ शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 03 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित रुपये लेकर नौकरी दिलाने से न केवल मुकर गया, बल्कि तागदा करने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। घटना वर्ष 2023 की है, लेकिन प्राथमिकी 02 साल बाद मंगलवार को दर्ज करायी गई। आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसने तीन किस्तों में कुल 03 लाख 25 हजार रुपये महिला से ठग लिए। फिलहाल, केस दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कृष्णाब्रह्म गांव निवासी रागिनी देवी के पति का स्वर्गवास हो चुका है। वह अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने क...