महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज। पनियरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता अजय कुमार द्विवेदी ने परतावल क्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। डीएम को शिकायती पत्र देकर कांग्रेसी नेता ने बताया कि आरोपित शिक्षक वर्ष 2016 से कार्यरत है। आरोप है कि वह लंबे समय तक सऊदी अरब में रहकर रोजगार कर रहा था। उसके पासपोर्ट और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...