बगहा, मई 4 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। सेमरा थानाक्षेत्र के एक स्कूल में छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक दीपक कुमार को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के विरोध में स्कूल के छात्र व ग्रामीणों ने बगहा-सेमरा पथ को महुअर चौक के पास जाम कर दिया। इसके बाद छात्रों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों व ग्रामीणों को मामले में जांच का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म कराया। थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद में बताया कि सड़क पर आवागमन चालू करा दिया गया है। एक घंटे तक छात्रों व ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शिक्षक दीपक कुमार पर पहली कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाकर अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल में हंगामा किया था। इस दौरान शिक्षक से मारपीट की और उस...