हरिद्वार, अप्रैल 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रशिक्षु बीपीएड छात्रों के लिए विशेष संवाद में छात्रों ने शारीरिक शिक्षा की विभिन्न विधाओं तथा क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी पेश की। संवाद सत्र में प्रो. शिवकुमार चौहान ने बताया कि शिक्षक की कुशलता वर्तमान तथा भाविष्य के बीच सेतु की भांति काम करती है। एक शिक्षक नई पीढी के लिए मार्गदर्शक तथा नये युग का परिचायक होता है। एक कर्मशील, निष्ठावान और संस्कारित शिक्षक ही नई पीढी में शिक्षा के आदर्श और मूल्यपरक विचारों के प्रतिरोपण का शिल्पकार हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...