देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए एस कॉलेज देवघर इकाई द्वारा बुधवार को दर्शनशास्त्र विभाग में शिक्षक की कमी को लेकर कुलसचिव के नाम एएस कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। कुलसचिव को भेजे गए ज्ञापन में दर्शनशास्त्र विभाग में शिक्षकों की कमी को लेकर मांग किया गया। मौके पर अभाविप कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि दर्शनशास्त्र विभाग में शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को पठन-पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि जल्द से जल्द शिक्षक की कमी को पूरा किया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। जिसकी सारी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्...