मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक की कथित पिटाई से निजी स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के पुराना जीरोमाइल चौक पर जमकर बवाल किया। छात्र के शव को हॉस्टल के सामने रखकर पहले हंगामा किया गया। एक घंटे तक हंगामे के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तब शव को सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर रखकर यातायात जाम कर दिया गया। तीन घंटे तक सीतामढ़ी एनएच पर बवाल किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जाम खाली कराने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिस कर्मियों को चोट आई। इसके बाद पुलिस ने डंडा भांजते हुए सभी को खदेड़ा। साथ ही रोड़ेबाजी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में निजी स्कूल प्रबंधन व शिक्षक के खिलाफ मृतक छात्र के पित...