बिहारशरीफ, मार्च 1 -- शिक्षक की अनोखी विदाई, फूट फूटकर रोने लगीं छात्राएं शिक्षक की अनोखी विदाई, फूट फूटकर रोने लगीं छात्राएं डुमरी मध्य विद्यालय के शिक्षक को ढोल-नगाड़ों के साथ दी विदाई फोटो शिक्षक : डुमरी मध्य विद्यालय में शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा से लिपटकर रोतीं छात्राएं। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिले के परवलपुर प्रखंड के डुमरी मध्य विद्यालय के शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा के विदाई समारोह में छात्राएं फूट फूटकर रोयीं। गाजे-बाजे के साथ शिक्षक को विदाई दी गयी। इसमें शिक्षक, छात्र के साथ ही गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा ने करीब 14 वर्षों तक (14 अगस्त 2010 से 28 फरवरी 2025) मध्य विद्यालय में अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और विद्यालय के बच्चों के जीवन क...