मोतिहारी, सितम्बर 5 -- तुरकौलिया,निसं। शिक्षक दिवस के अवसर पर रघुनाथपुर स्थित समाजसेवी आलोक झा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां करीब दो दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शक्षिकों को गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। गुरुजनों को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि समाज को आप सभी पर गर्व है। आप भले आज सेवानिवृत हो चुके हैं लेकिन आपके द्वारा पढ़ाये गये छात्र विभन्नि क्षेत्रों में आगे बढ़कर आज बिहार और देश का नाम रौशन कर रहे हैं। समाज को दिशा देने में आज भी आपकी भूमिका सर्वोपरी है। आज आप सभी को सम्मानित करते हुए उन्हें अपार खुशी हो रही है। आप सभी का आर्शीवाद हमेशा मुझे मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। इसके बाद हरसद्धिि के वद्यिानसभा के विभन्नि पंचायतों सपही जयसिं...