बागपत, जनवरी 14 -- बिनौली। गुरुकुल इंटर नैशनल स्कूल जिवाना मे बुधवार को हिमाचल प्रदेश से आये आध्यात्मिक योग गुरु तीर्थ देवव्रत ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आचरण व योग के प्रति मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आचरण सर्वोपरि है, शिक्षक का व्यवहार, सोच और दिनचर्या ही बच्चों के चरित्र निर्माण की नींव रखती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक केवल विषय पढ़ाने वाला नहीं, बल्कि समाज का मार्गदर्शक होता है, इसलिए उसका आचरण आदर्श होना चाहिए। इस अवसर पर निदेशक डॉ अनिल आर्य, डॉ सुनील आर्य, एडवोकेट कुणाल आर्य, प्रधानाचार्य पवन त्यागी, उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...