बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड के हेरथू गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम शशांक शुभंकर को आवेदन दिया है। हेरथू उर्दू प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के प्रमाण-पत्रों की जांच कराने की मांग की है। साथ ही, शिक्षक पर अन्य कई गंभीर आरोप लगाये हैं। आवेदन में कहा है कि शिक्षक करीब 22 साल से एक ही विद्यालय में पदस्थापित हैं। डीईओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...