सहारनपुर, सितम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्ति प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत होने के बाद भी शिक्षक ही रहता है। शुक्रवार को बीआरसी पुंवारका पर सर्वपल्ली राधाकृष्ण सेनन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षक ही रहता है। शिक्षक का तो पूरा जीवन समाज को ही शिक्षित करना है। आयोजकों की ओर से कुलपति को ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 80 वर्ष के शिक्षकों व इसी वर्ष सेवानिवृत हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन मौ. गालिब ने किया। अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, सरदार सिंह, राजीव सिंह, तेलूराम, सम...