मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक अरुण कुमार तिवारी का पुत्र अरुणेश कुमार रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। उनकी पत्नी कालिंदी तिवारी ने अपहरण की आशंका जताते हुए अहियापुर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अरुणेश के साथ अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार चिंतित है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कालिंदी तिवारी ने पुलिस को बताया है कि वे लोग शिवहर के मूल निवासी है। वर्तमान में अहियापुर के भिखनपुर मोहल्ला में रहते हैं। उनका पुत्र डीएवी बखरी का छात्र है। वह सुबह नौ बजे स्कूल में टीसी लेने गया था। टीसी लेकर उसे मोतिहारी में अपने मामा के पास जाना था। टीसी लेने के लिए स्कूल का फीस क्लीयर करना था। इसके लिए वह एटीएम भी लेकर गया था। उसके पास एक बैग और एक थैला भी था। जब वह अपने मामा के पास नहीं पहु...