हाजीपुर, नवम्बर 12 -- सहदेई। सं.सू. देसरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देसरी के शिक्षक अवधेश राय की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका शव देसरी प्रखंड क्षेत्र के भीखनपुरा में उनके घर पर लाया गया। जहां से मंगलवार को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया। अवधेश राय कैंसर से ग्रसित थे। उनके निधन पर विधान परिषद सदस्य संजय सिंह भीखनपुरा उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय देसरी के कर्मठ शिक्षक साथी अवधेश राय के निधन से मन अत्यंत व्यथित है। उनकी पत्नी शिक्षिका अंजनी यादव से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, शिक्षक अमिताभ चंद्रा, सुबोध सिंह, सिद्धराज कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, विनोद कुमार, वीरेंद्र...