फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- उच्चतम न्यायालय ने शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने का आदेश दिया है। विभिन्न शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षक विरोध जता रहे हैं। अब अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी और शिक्षक 15 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव ने बताया कि शिक्षकों से टीईटी की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। जब तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम अध्यादेश एवं एनसीटीई की नियमावली में केंद्र सरकार कोई संशोधन नहीं लाती तब तक टीईटी अनिवार्यता से मुक्ति मिलना संभव होता प्रतीत नहीं होता है। इसको लेकर अखिल भारतीय प्राथ...