नैनीताल, सितम्बर 13 -- गरमपानी। राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बेतालघाट में शनिवार को एसएमसी और पीटीए की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपचंद्र त्रिपाठी ने की। उन्होंने अभिभावकों को योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय में सभागार की आवश्यकता, विद्यालय का उच्चीकरण, शिक्षक-कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि करने, फर्नीचर की उपलब्धता कराने आदि से संबंधित ज्ञापन खंड शिक्ष कार्यालय को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक विरेंद्र सिंह भंडारी, एसएमसी अध्यक्ष दिलीप सिंह नेगी, पीटीए सदस्य आरती जोशी, लक्ष्मी, विमला, सीमा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...