मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक भर्ती परीक्षा तीन की काउंसिलिंग के दौरान सोमवार को डेढ़ घंटे तक सर्वर फेल रहा। सर्वर फेल होने से सुबह नौ बजे शुरू होने वाली काउंसिलिंग 10.30 बजे शुरू हुई। ठंड के कारण कतार में खड़े लोग सर्वर डाउन होने और काउंसिलिंग शुरू नहीं होने से परेशान थे। सोमवार को 250 लोगों की काउंसिलिंग की जानी थी। सुबह से ही जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की कतार लग गई थी। काउंसिलिंग में 182 लोग मौजूद हुए, जबकि 68 लोग अनुपस्थित रहे। कर्मचारियों ने बताया कि सर्वर डाउन होने से काउंसिलिंग में काफी परेशानी हुई। डेढ़ घंटे बाद सर्वर ठीक हुआ। उसके बाद भी अभ्यर्थियों के मोबाइल पर ओटीपी नहीं जा रहा था। ओटीपी नहीं जाने से अभ्यर्थी परेशान रहे। इसकी वजह से भी काउंसिलिंग में देर होती र...