चम्पावत, दिसम्बर 2 -- लोहाघाट में शिक्षक और कर्मचारियों ने एफआईआर की प्रति जलाई। उन्होंने जंतर-मंतर में प्रदर्शन के दौरान संगठन के तीन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर विरोध जताया। लोहाघाट उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने एफआईआर की प्रति को आग के हवाले किया। एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता ने बताया कि बीते 25 नवंबर को देश के लाखों शिक्षक और कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर में लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने एनएमओपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अन्य दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई का सभी शिक्षक और कर्मचारी पुरजोर विरोध करेंगे। जिलाध्यक्ष मेहता ने बताय...