समस्तीपुर, जून 26 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बुधवार को एडवांस्ड रिसर्च सेंटर एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में अनलॉकिंग दि फ्यूचर : फिजिबिलिटी ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विवि के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में आयोजित कार्यशाला में संबद्ध विषय के स्वरूप एवं शिक्षण संस्थान में क्रियान्वयन के पक्षों पर गहनता से मंथन किया गया।कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि लनामिवि में फॉरेंसिक विज्ञान शिक्षण की दिशा में पहल की जा रही है। कुलपति ने इसके लिए विशेषज्ञों के आउटसोर्सिंग की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे स्थाई कर्मियों और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने युवा प्रोफ़ेसर और शोधार्थियों से फॉरेंसिक प्रयोगशाला की स्थापन...