रांची, जनवरी 30 -- रांची। नवांगीभूत महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंह से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मोर्चा के सदस्यों ने कर्मियों के लंबित सातवें वेतनमान भुगतान, अवकाश नगदीकरण भुगतान आदि सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कुलपति ने सकारात्मक उत्तर देते हुए 8 फरवरी को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। मौके पर प्रो टीएनके ठाकुर, अवधेश प्रसाद गुप्ता, प्रो गामा तिग्गा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...