बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर शिक्षक कर्मचारियों ने एफ़आईआर की कॉपी प्रतीकात्मक जलाकर विरोध जताया है। यह विरोध प्रदर्शन 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन की बहाली और टीईटी की अनिवार्यता को लेकर आयोजित धरने के बाद भी सहयोगियों के खिलाफ दर्ज एफ़आईआर के विरोध में किया गया है। अटेवा के जिला संयोजक जयनारायण श्रीवास ने जानकारी दी कि अपने कार्यस्थल से ही प्रतीकात्मक एफ़आईआर की कॉपिया जलाकर विरोध किया गया। इस दौरान आलोक यादव सह-संयोजक अटेवा, महामंत्री धीरेंद्र सिंह लेखपाल संघ अध्यक्ष राकेश बुंदेला, जानकीशरण, मोहनलाल खंडेहवाल, कुलदीप राणा, देवनारायण,आनंदन सिंह, शालिनी कनौजिया, ज्योति यादव, सुमन रायकवार, साहनवाज, अशोक बुंदेला, जिजेपी सिंह, वीरेंद्र सिंह पटेल, रणविजय सिंह, नै...