लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। अटेवा ने रविवार को गुरुनानक इंटर कालेज में एनपीएस, यूपीएस भारत छोड़ो संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस व प्रदेश अध्यक्ष अटेवा विजय कुमार बंधु रहे। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि एनपीएस व यूपीएस दोनों पेंशन पूरी तरह से बाजार आधारित व कर्मचारियों के लिए हानिकारक हैं। शिक्षको व कर्मचारियों का बुढ़ापा सिर्फ पुरानी पेंशन में सुरक्षित है। शिक्षक व कर्मचारी 25 को दिल्ली में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री अटेवा नीराज पति त्रिपाठी ने बताया कि सरकार हर क्षेत्र व विभाग में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। अटेवा निजीकरण के खिलाफ संघर्षरत है। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था देश के कार्मिकों के भविष्य के ल...