सहरसा, दिसम्बर 5 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड के महिषी दक्षिणी पंचायत के भागवतपुर गरही टोला स्थित सीता अर्जुन राय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ज्ञात हो कि स्कूल में करीब 162 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें से करीब 142 बच्चों का नाम ई शिक्षा कोष पर अंकित है। स्कूल में तकरीबन 85 बच्चों की नियमित उपस्थिति रहती है। स्कूल में हेडमास्टर सहित 4 शिक्षक कार्यरत है, जिसमें एक शिक्षक व तीन शिक्षिका शामिल है। इनमें एक शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति होने की जानकारी लोगों द्वारा दी गई, जबकि एक शिक्षिका फिलहाल 5 दिवसीय ट्रेनिंग में है। ऐसे में स्कूल का पठन पाठन प्रभावित होता है। लोगों ने बताया कि स्कूल में हर घर नल का जल का कनेक्शन भी नहीं है, जिसकारण बच्चे चापाकल का पानी पीने को विवश है। स्कूल की प्रध...