सिद्धार्थ, सितम्बर 3 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के लोकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में उप्रप्राशि संघ की तरफ से 2022 से 2025 तक सेवानिवृत्त हुए 22 शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी और ब्लॉक कार्य समिति की अगुवाई में यह कार्यक्रम किया गया। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता। समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। ब्लॉक अध्यक्ष गयानंद ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए 22 शिक्षक साथियों का कार्यकाल शानदार रहा। इस अवसर पर योगेंद्र नाथ पांडेय, राजेश्वर मिश्र, इंद्रसेन सिंह, आदित्य पांडेय, उमेश मिश्र, घनश्याम पांडेय, विकास शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...