गिरडीह, अक्टूबर 19 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शनिवार को जमुआ प्रखंड में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ विधायक मंजू कुमारी मौजूद थी। उक्त अवसर पर दस शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने शिक्षकों को शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते हैं। उन्होंने शिक्षकों की शिक्षा के प्रति समर्पण और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। शिक्षकों के समाज में योगदान और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं, संघ अपनी मांगों को लिखकर दें। उनकी मांग को वह विधानसभा में उठाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व बीपीओ एवं लेखापाल का विदाई समारोह किया गया तथा न...