बगहा, नवम्बर 29 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा में शिक्षक का सेवानिवृत्ति सह विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथि बीईओ सुनील कुमार थे।और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह ने किया व मंच संचालन शिक्षक भुनेश्वर सहनी ने की।विद्यालय के शिक्षक अखिलेश्वर तिवारी ने देशराज की कर्तव्यनिष्ठा शिक्षा के प्रति प्रेम और बच्चों की लगन,निष्ठा के साथ उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाया।यह शिक्षक 18 वर्ष सेवाकाल करने के उपरांत विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।उन लोगों ने बताया कि उनकी कार्यशैली और शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित किया और अपने उद्बोधन में बताया कि सेवानिवृत्ति तो निर्धारित होती है,परंतु व...